कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने आए कई श्रद्धालुओं ने इच्छा जाहिर की कि लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर का बनने का रास्ता साफ हुआ है, इसलिए सरकार को चाहिए प्रभु राम का मंदिर ऐसा बने जिसकी चर्चा पूरे विश्व में हो।
कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू में ब्रह्म मुहूर्त में स्नान किया। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के चलते पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। इसे लेकर वेबदुनिया संवाददाता से बातचीत करते हुए अयोध्या के एसएसपी ने बताया कि श्रद्धालुओ की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।