पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद वे मौके पर पहुंचे और गाड़ी का निरीक्षण किया है। वाहन के पीछे साइड में गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है और कांच के छोटे-छोटे टुकड़े वाहन के अंदर मिले हैं। घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर भेजा गया है। विधायक की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा 307 आईपीसी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। (वार्ता)