योग गुरु रामदेव के समर्थन में आए बलिया के भाजपा विधायक, कहा- बाबा पर चिकित्सकों द्वारा टिप्पणी निंदनीय

Webdunia
शुक्रवार, 28 मई 2021 (12:10 IST)
बलिया (उप्र)। बलिया जिले से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह योग गुरु रामदेव द्वारा एलोपैथी के खिलाफ दिए गए बयान के समर्थन में आ गए हैं और उन्होंने योग गुरु को भारतीय चिकित्सा प्रणाली का ध्वजवाहक करार दिया है। बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने गुरुवार को फेसबुक पोस्‍ट में कहा कि पूज्य बाबा रामदेव पर चिकित्सकों के द्वारा टिप्पणी करना निंदनीय है।

ALSO READ: IMA VS रामदेव : पतंजलि योगपीठ ने कहा- नोटिस का देंगे करारा जवाब
 
वर्तमान चिकित्सा पद्धति को महंगा बनाकर समाज को लूटने वाले नैतिकता की शिक्षा न दें। आज एलोपैथ के क्षेत्र में 10 रुपए की गोली को 100 रुपए में बेचने वाले लोग सफेद वस्त्रधारी अपराधी हो सकते हैं, वह समाज के हितैषी नहीं हो सकते। विधायक ने कहा कि एलोपैथ भी उपयोगी है और आयुर्वेद भी उससे कम नहीं है, यह भाव रखकर समाज में पीड़ित इंसान की सेवा चिकित्सकों को करनी चाहिए।

ALSO READ: रामदेव पर चले देशद्रोह का केस, IMA ने PM मोदी को लिखा खत
 
उन्होंने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा है कि भारतीय चिकित्सा पद्धति के ध्वजवाहक पूज्य स्वामी रामदेवजी का मैं हृदय से अभिनंदन करता हूं। उन्होंने आयुर्वेद के माध्यम से 'स्वस्थ भारत, समर्थ भारत' अभियान की शुरुआत की है। उल्लेखनीय है कि रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया था जिसमें उन्हें कोरोनावायरस संक्रमण के इलाज के लिए इस्तेमाल की जा रही कुछ दवाओं पर सवाल करते हुए और यह कहते हुए सुना गया कि कोविड-19 के लिए एलोपैथिक दवाएं लेने से लाखों लोग मारे गए हैं। बाद में रामदेव ने अपनी टिप्पणी वापस ले ली थी।
 
इस बीच गुरुवार को सुरेंद्र सिंह यह आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए थे कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा जारी आदेश के बावजूद सरकार द्वारा संचालित गेहूं क्रय केंद्र बंद कर दिया गया है। हालांकि गुरुवार को ही देर शाम बैरिया के उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक ने गेहूं क्रय की शुरुआत कराकर उनका धरना समाप्त करा दिया था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख