भाजपा विधायक ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर गोहत्याएं हो रही हैं और पुलिस फर्जी मुठभेड़ों में लोगों की हत्या कर रही है। उन्होंने एक वीडियो में गुर्जर समाज से यातायात जाम न करने और हर जगह शांति बनाए रखने की अपील की।गाजियाबाद में BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने फटे कुर्ते में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 21, 2025
मैंने रामकथा की परमिशन ली। फिर भी पुलिस ने कलश यात्रा रोकने की कोशिश की। महिलाओं से बदतमीजी की। उनके कलश गिर गए। टकराव करके पुलिस मेरी हत्या करना चाहती थी।
चीफ सेक्रेटरी ने तंत्र क्रिया करके… pic.twitter.com/7NJveiWAXj