नरसिंहानंद ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया : शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि नरसिंहानंद ने एक वीडियो में गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त और लोनी के सहायक पुलिस आयुक्त के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को वेव थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार नरसिंहानंद के बयान उकसावे वाले और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले थे। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।(भाषा)