साढ़े 4 साल में पहली बार डिप्टी सीएम मौर्य के घर पहुंचे योगी, यूपी में बढ़ी सियासी हलचल

मंगलवार, 22 जून 2021 (14:44 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजनीति में सियासी हलचल उस समय तेज हो गई जब मंगलवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ साढ़े 4 साल में पहली बार उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के घर पहुंचे।
 
मुख्यमंत्री के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सर कार्यवाह कृष्णगोपाल, महामंत्री संगठन बीएल संतोष सहित कोर कमेटी के सदस्य भी मौर्य के घर पहुंचे। कहा जा रहा है कि योगी डिप्टी सीएम केशव मौर्य को बेटे की शादी की बधाई देने के लिए भोजन पर पहुंचे हैं।
 
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच मनमुटाव की खबरें कई बार आ चुकी हैं। हाल ही में मौर्य ने कहा था कि भाजपा के सीएम उम्मीदवार का फैसला दिल्ली में होगा।  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी