Wolf Attack in Bahraich : आदमखोर भेड़ियों ने बीते 50 दिनों से बहराइच में आतंक मचा रखा था। भेड़ियों के इस झुंड ने 8 लोगों की जान लेने के साथ 20 से ज्यादा लोगों को घायल भी कर दिया। भेड़ियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन भेड़िया चलाया गया। अभी तक 5 भेड़िए पकड़े जा चुके हैं, लेकिन अभी पांचवें लगड़े भेड़िए का खौफ अभी भी बरकरार है, जो लंगड़ा है। माना जा रहा है कि वही इसी खूंखार झुंड का सरदार है। माना जा रहा है कि गांववालों पर सबसे ज्यादा अटैक लंगड़े भेड़िए ने ही किए हैं।
ड्रोन से निगरानी, शूटरों की नजर : भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने ऑपरेशन भेड़िया चलाया। इसमें वन विभाग के 165 कर्मियों व 18 शूटर लगे हुए थे। गश्ती दल दिन-रात निगरानी कर रहे हैं। चार थर्मल ड्रोन लगातार उड़ान भर निगरानी कर रहे थे।