उत्तरप्रदेश के कई जिलों में भूकंप के झटके

शनिवार, 20 अगस्त 2022 (08:35 IST)
लखनऊ। बीती रात शुक्रवार को उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में भूकंप के तेज झटके से देर रात धरती हिली। लखनऊ समेत आसपास के कई जिलों में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटका इतना तेज था कि लोगों ने इसे गहरी नींद में भी महसूस किया। कई लोग घर से बाहर निकलते दिखे। रात करीब 1.12 बजे आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 मापी गई।
 
भूकंप का केंद्र लखनऊ से 139 किमी दूर उत्तर-उत्तरपूर्व में 82 किमी की गहराई में रहा। दरअसल राजधानी लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और बरेली में यह भूकंप ऐसे वक्त में आया, जब लोग देर रात गहरी नींद में सोए हुए थे। इन इलाके में देर रात जैसे ही लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए, लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए। हालांकि भूकंप के तेज झटके में अब तक किसी नुकसान की खबर नहीं है, मगर इस भूकंप से लोग सहमे हुए दिखाई दिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी