गौतमपल्ली थाने के निरीक्षक श्रवण कुमार ने बताया कि अपनी शिकायत में निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी अपनी गतिविधियों और विचारधारा के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर एक अकाउंट का संचालन करती है। उनकी पार्टी का यह अकाउंट हैक हो गया जिसे रिकवर करने की कोशिश नाकाम रही और उसकी जगह दूसरी लिंक खुल रहा है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।