बदायूं और मेरठ जिले में रविवार को अलग-अलग मुठभेड़ के बाद 6 गो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और इनमें से दो को गोली भी लगी हैं। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बदायूं जिले के उझानी क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शक्ति सिंह ने बताया कि मोहनुद्दीनपुर गांव का है। पुलिस को आज सूचना मिली कि कुछ लोग स्थानीय निवासी जुम्मी के घर पर गोकशी कर रहे हैं।
उधर, मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया, थाना जानी पुलिस को आज तड़के सूचना मिली कि सिवालखास के जंगल में खानपुर मार्ग पर कुछ तस्कर कथित तौर पर गोकशी की योजना बना रहे हैं। थाना जानी के प्रभारी प्रजन्त त्यागी की अगुवाई में टीम बताये हुए स्थान पर पहुंच कर घेराबंदी कर ली।
एसएसपी ने बताया कि उनके पास से एक तमंचा, एक कारतूस, कुछ उपकरण, दो गोवंश और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। उन्होंने कहा कि मामले में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। भाषा