पिछले कुछ समय से दीपावली, होली या बच्चों की छुट्टियों में कान्हा के दर्शनाभिलाषी बड़ी संख्या में वृंदावन आ रहे हैं, भीड़ का दबाव बढ़ रहा है, सभी भक्त ठाकुरजी के जल्दी और पास सज दर्शन करने को आतुर दिखाई देते हैं। ऐसे में मंदिर परिसर द्वारा निजी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।
जनसैलाब के आगे निजी सुरक्षाकर्मी बेबस दिखाई देते है। इसकेचलते दर्शनार्थियों और सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों में मारपीट होती रहती है। श्री बांके बिहारी मंदिर परिसर में शनिवार के दिन गेट नम्बर 1 के पास सुरक्षाकर्मियों और कृष्ण भक्तों के बीच लात-घूंसे जमकर चले, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस समय भीड़ के बीच मारपीट चल रही थी उस समय मंदिर प्रांगण भक्तों भे खचाखच भरा हुआ था।
यूपी पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, वह मारपीट की अनदेखी करके वहां से मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए। मंदिर में इस तरह भीड़ के बीच मारपीट होना किसी दिन बड़ी अनहोनी को भी जन्म दे सकती है। इस घटना के बाद मंदिर प्रशासन और पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।