पत्नी के साथ नाचने से इंकार करने पर दोस्त ने ली दोस्त की जान!

हिमा अग्रवाल

शनिवार, 23 दिसंबर 2023 (14:30 IST)
Friend took friend's life: उत्तरप्रदेश के झांसी (Jhansi) जिले में एक दोस्त अपने जिगरी मित्र की जान का दुश्मन बन गया। अपने सुख-दु:ख में साथ देने वाले मित्र को आरोपी ने केवल इसलिए मौत के घाट उतार दिया कि वह उसकी पत्नी (wife) का हाथ पकड़कर पारिवारिक उत्सव के दौरान नाचने लगा।
 
हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मचा : हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर उसे सील करते हुए जांच शुरू कर दी है, वहीं मृतक का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि झांसी जिले के सकरार थाना क्षेत्र के गांव जावन में चिंटू अहिरवार और रामप्रसाद जिगरी मित्र थे। कुछ दिन पहले रामप्रसाद के परिवार में दस्टोन का कार्यक्रम चल रहा था।
 
रामप्रसाद ने चिंटू को फटकारा था : इस दौरान वहां नाच-गाने के बीच में चिंटू ने रामप्रसाद की पत्नी का हाथ पकड़कर नाचना शुरू कर दिया। परिवार और ग्रामीण महिलाओं को यह बात अच्छी नहीं लगी। रामप्रसाद ने चिंटू को फटकारते हुए वहां से जाने के लिए कहा। भीड़ के बीच में चिंटू ने खुद को अपमानित महसूस करते हुए मन में बदला लेने की ठान ली जिसके चलते रामप्रसाद और चिंटू में कहन-सुनन भी पहले हुई थी, जो आसपास के लोगों ने शांत करा दी थी।
 
कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया : मृतक परिवार का आरोप है कि चिंटू ने बदले की आग में जलते हुए शुक्रवार देर शाम 45 वर्षीय रामप्रसाद को धारदार कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया। प्रतिदिन की तरह मृतक खेत में पानी देने जाता था। चिंटू योजना बनाते हुए खेत में छुप गया। जैसे ही रामप्रसाद पानी देने आया तो उसने कुल्हाड़ी से हमला करके उसे मौत की नींद सुला दिया।
 
परिवार में मचा कोहराम : घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी चिंटू को पकड़ने के लिए 3 टीमें गठित कर दीं। झांसी एसपी का कहना है कि मृतक परिवार की तहरीर पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी चिंटू की तलाश जारी है और उसे जल्दी ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। 
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी