107 वार्ड एवं मोहल्ले बाढ़ से प्रभावित : जिला प्रशासन ने नगर क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों के लिए बाढ़ राहत शिविर केंद्र के तौर पर बनाए गए विद्यालयों और ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ग्रस्त प्रभावित विद्यालयों में अध्यापन कार्य स्थगित कर दिया है। नगर में सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले 107 वार्ड एवं मोहल्ले बाढ़ से प्रभावित हैं जिनमें राजापुर, बेली कछार, चांदपुर सलोरी, गोविंदपुर, छोटा बघाड़ा और बड़ा बघाड़ा प्रमुख रूप से प्रभावित हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में फूलपुर तहसील के 18, सोरांव के 8, मेजा के 12, बारा तहसील के 8 और हंडिया तहसील के 6 गांव बाढ़ की चपेट में हैं।
ALSO READ: Weather Update : गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, बिहार के कई जिलों में अलर्ट