1 crore worth of silver looted: उत्तरप्रदेश के मथुरा-आगरा बॉर्डर पर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ (encounter) में 1 करोड़ की (1 crore worth) चांदी लूट का मुख्य आरोपी नीरज ढेर हो गया है जबकि उसका साथी राहुल घायल हुआ है जिसका आगरा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह मुठभेड़ मथुरा जिले के थाना फरह क्षेत्र अंतर्गत मथुरा-आगरा बॉर्डर पर हुई है।
1 करोड़ की 75 किलो चांदी बरामद : मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से करीब 75 किलो चांदी बरामद की है जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त बोलेरो कार और हथियार भी पुलिस ने जब्त किए हैं। फिलहाल पुलिस इस लूट गैंग के अन्य फरार बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है। एसएसपी मथुरा ने बताया कि गैंग के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।