कानपुर के मंदिर में बकरा की अनोखी शिव भक्ति, वायरल हुआ वीडियो

अवनीश कुमार

रविवार, 9 अक्टूबर 2022 (15:17 IST)
कानपुर। कानपुर में सोशल मीडिया पर इस समय एक अनोखा वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल हो रहा वीडियो कानपुर के परमट में प्रसिद्ध शिव मंदिर आनंदेश्वर धाम का बताया जा रहा है। यहां एक बकरा की शिव भक्ति में लीन नजर आ रहा है और बकरे की भक्ति को लोग देख काफी हैरान है।
 
लोग दिखे आश्चर्यचकित - कानपुर के प्रसिद्ध शिव मंदिर आनंदेश्वर धाम में बीते दिनों आरती के दौरान जहां वहां पर भक्त लोग भगवान शिव की आराधना में तल्लीन थे तो उसी दौरान एक बकरा अपने आराध्य की आराधना में लीन दिखा। आरती के दौरान बकरा आगे के घुटनों के बल पर बैठकर भगवान के आगे अपना शीश झुकाते हुए दिखाई दे रहा है। आखिर आरती के दौरान इतनी देर तक बकरा कैसे आस्था में डूबा रहा इसको लेकर लोग आश्चर्यचकित हैं?
 

एक आस्था ऐसी भी....
कानपुर में मंदिर के बाहर माथा टेकते हुए बकरे का वीडियो वायरल#Kanpur #UttarPradesh@myogioffice @myogiadityanath @BJP4UP pic.twitter.com/1FDhqbJCLB

— sweety dixit (@sweetydixit6) October 9, 2022
कानपुर में यह बकरा अब चर्चा का विषय बना गया है और हर कोई इस वीडियो को लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया देने के साथ और आगे फारवर्ड करने लगे। और देखते ही देखते या वीडियो लाखों लोगों तक पहुंच गया है और सभी बकरे को शिवभक्त बताते हुए एक तरफ तारीफ कर रहे हैं। 
Edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी