नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के इटावा में सोमवार को पूर्वी समर्पित मालवाहक गलियारा के न्यू भदान-न्यू इकदिल खंड पर लोहे और इस्पात की चादरें ले जा रही एक मालगाड़ी के 17 डिब्बे को पटरी से उतर गए, जिससे मालगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना शाम करीब छह बजे हुई। रेलवे और डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया संयुक्त तौर पर इस घटना की जांच करेंगे।
एक अधिकारी ने बताया कि यह खेप हरियाणा के हिसार से ओडिशा के ईस्ट कोस्ट रेलवे भेजी जा रही थी। हादसे के बाद सिर्फ डीएफसी पटरी प्रभावित है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली-कोलकाता मार्ग पर सभी यात्री और मालगाड़ी ट्रेन की आवाजाही सामान्य है। मालगाड़ी गलियारा में सेवा बहाल करने में 24 घंटे तक का समय लग सकता है।