उन्होंने बताया कि कंकाल के साथ मिले कपड़ों के अनुसार मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष ही होगी। नर कंकाल से अनुमान लगाया जा रहा है कि लाश को ठंडक के मौसम में लाश फेंका गया होगा क्यों कि ठंडक का कपड़ा भी मिला है, लिफ्ट बंद होने के कारण आज तक इधर किसी की नजर नहीं पड़ी।