कानपुर देहात डीएम नेहा जैन ने कहा कि होली पर्व के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति भैस, गाय आदि पशुओं के ऊपर रंग आदि न डाले। अगर कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की गतिविधि में संलिप्त होता है। तो संबंधित के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
होली के इन रंगों में लीड ऑक्साइड, एल्यूमिनियम ब्रोमाइड, मरकरी सल्फेट और कॉपर सल्फेट आदि रसायन शामिल होते हैं। इन्हीं जहरीले टॉक्सिन के कारण पशुओं को स्किन एलर्जी और जलन का खतरा बना रहता है। ऐसे में सभी लोगों को इस बात का विशेष ख्याल रखना चाहिए कि बेवजह पशुओं के ऊपर रंग नहीं डालना चाहिए।