Refresh

This website p-hindi.webdunia.com/uttar-pradesh/indian-aerospace-company-fraud-of-rs-55-lakh-125031600023_1.html is currently offline. Cloudflare's Always Online™ shows a snapshot of this web page from the Internet Archive's Wayback Machine. To check for the live version, click Refresh.

साइबर ठगों ने HAL से ठगे 55 लाख रुपए, फर्जी ईमेल के जरिए किया बड़ा धोखा

अवनीश कुमार

रविवार, 16 मार्च 2025 (14:24 IST)
Cyber crime case : भारत की प्रतिष्ठित एयरोस्पेस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) साइबर ठगी का शिकार हो गई। शातिर ठगों ने ईमेल स्पूफिंग के जरिए एचएएल से 55 लाख रुपए (63405 यूएसडी) ठग लिए। कानपुर स्थित एचएएल ने 3 मई 2024 को अमेरिका की एमएस पीएस इंजीनियरिंग इनकॉर्पोरेटेड से 3 विमान पार्ट्स खरीदने के लिए कोटेशन मांगा था। छोटे से स्पेलिंग बदलाव की वजह से एचएएल के अधिकारी धोखा खा गए और ठगों को बैंक डिटेल्स बिना जांच किए 55 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।

कानपुर स्थित एचएएल ने 3 मई 2024 को अमेरिका की एमएस पीएस इंजीनियरिंग इनकॉर्पोरेटेड से 3 विमान पार्ट्स खरीदने के लिए कोटेशन मांगा था। बातचीत के दौरान ठगों को इस लेनदेन की जानकारी मिल गई और उन्होंने अमेरिकी कंपनी की मिलती-जुलती एक फर्जी ईमेल आईडी बना ली। असल ईमेल [email protected] थी, जबकि ठगों ने [email protected] नाम से नकली ईमेल आईडी बनाई।
ALSO READ: Cyber ​​Crime के खिलाफ जनहित याचिका, Delhi High Court ने केंद्र से मांगा जवाब
छोटे से स्पेलिंग बदलाव की वजह से एचएएल के अधिकारी धोखा खा गए और ठगों को बैंक डिटेल्स बिना जांच किए 55 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। जब तय समय पर विमान के पार्ट्स नहीं पहुंचे, तब एचएएल ने अमेरिकी कंपनी से संपर्क किया। असली कंपनी ने इस भुगतान से इनकार कर दिया, जिससे साइबर ठगी का खुलासा हुआ।
ALSO READ: झारखंड में 6 cyber अपराधी गिरफ्तार, एआई का इस्तेमाल कर लोगों को ठगते थे
साइबर थाना प्रभारी सुनील वर्मा ने बताया कि एचएएल के अपर महाप्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के लिए आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट्स की मदद ली जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी