इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रहा कि बरसाना का पुजारी मंदिर प्रांगण में यजमान को दर्शन कराने के बाद दक्षिणा लेता है। इसके बाद यजमान अपने पुरोहित, जो मंदिर के पुजारी भी हैं, के पैर छूते हैं। इसी दौरान वहां एक दरोगा आता है और उनसे कुछ कहते हुए धक्के मारना शुरू कर देता है। इसी बीच अन्य पुरोहित जब कुछ कहते हैं, तो वह दरोगा थप्पड़ मार देता है।