बाहुबली JDU नेता धनंजय सिंह किडनैपिंग और रंगदारी केस में दोषी करार, कल सुनाई जाएगी सजा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 5 मार्च 2024 (21:41 IST)
JDU leader Dhananjay Singh found guilty : जौनपुर (यूपी) की अपर सत्र अदालत ने बाहुबली (
Dhananjay Singh) पूर्व सांसद और जनता दल-यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह समेत 2 अभियुक्तों को अपहरण और रंगदारी (kidnapping and extortion case)मांगने के मामले में मंगलवार को दोषी करार दिया। अदालत बुधवार को सजा सुनाएगी। 

ALSO READ: UP: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
 
2020 का है मामला : जिला शासकीय अधिवक्ता सतीश पांडेय ने यहां बताया कि 'नमामि गंगे' परियोजना के प्रबंधक मुजफ्फरनगर निवासी अभिनव सिंघल ने 10 मई 2020 को जौनपुर के लाइन बाजार थाने में पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके साथी विक्रम के खिलाफ अपहरण और रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।
 
गालियां देते हुए धमकी देने के बाद रंगदारी मांगी : इस मामले में आरोप लगाया गया था कि विक्रम ने अपने 2 साथियों के साथ पहले उनका अपहरण किया और फिर उन्हें पूर्व सांसद धनंजय सिंह के आवास पर ले गया। उन्होंने बताया कि सिंघल ने आरोप लगाया था कि वहां धनंजय सिंह पिस्टल लेकर आए और गालियां देते हुए धमकी देने के बाद रंगदारी मांगी।

ALSO READ: Kerala: BJP नेता की हत्या के मामले में PFI से जुड़े 15 लोगों को मौत की सजा
 
पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद इस मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह गिरफ्तार भी हुए थे। बाद में उन्होंने उच्च न्यायालय इलाहाबाद से जमानत हासिल की थी। उन्होंने बताया कि अपर सत्र न्यायाधीश शरद कुमार त्रिपाठी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके साथी संतोष विक्रम को दोषी करार दिया है।
 
न्यायिक हिरासत में जेल भेजा : पांडेय ने कहा कि दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया है और अदालत उन्हें बुधवार को सजा सुनाएगी। वर्तमान में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय ने वर्ष 2002 में पहली बार रारी विधानसभा सीट से निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीता था।

ALSO READ: नाबालिग से रेप के मामले में पूर्व नेपाल के कप्तान को 8 साल की सजा
 
बीएसपी से रह चुके हैं सांसद : वे वर्ष 2009 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जौनपुर से सांसद भी रह चुके हैं। हालांकि साल 2011 में बसपा अध्यक्ष मायावती ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों में पार्टी से निकाल दिया था। धनंजय ने वर्ष 2014 का लोकसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा था, लेकिन उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था। वह वर्ष 2017 और 2022 का विधानसभा चुनाव भी लड़े, लेकिन जीत नहीं सके।
 
धनंजय ने इस बार भी जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने का इरादा जताया था। उन्होंने 2 मार्च को 'एक्स' पर अपनी पोस्ट में कहा था कि 'साथियों! तैयार रहिए... लक्ष्य बस एक लोकसभा 73, जौनपुर।' (भाषा) 
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी