Ayodhya : मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा और सपा में सीधी भिड़ंत, अवधेश प्रसाद की प्रतिष्ठा दांव पर

संदीप श्रीवास्तव

शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 (20:13 IST)
Milkipur by-election News : उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद का मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन गई है। मिल्कीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद विधायक थे जिन्होंने लोकसभा चुनाव में फ़ैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को हराकर चुनाव में जीत हासिल की थी जो कि काफी चर्चा का विषय बनी थी। मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने नव निर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अभी अपने प्रत्याशी का चुनाव नहीं किया है।

अवधेश प्रसाद के कारण मिल्कीपुर सीट खाली हुई थी, जो कि समाजवादी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी दोनों के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई है। मिल्कीपुर सीट को हासिल करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ सभाए कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है।मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने नव निर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अभी अपने प्रत्याशी का चुनाव नहीं किया है।
ALSO READ: अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव में फिर राम भरोसे BJP, योगी ने बांग्लादेश के जरिए हिंदुत्व का खेला कार्ड
भाजपा से टिकट की दावेदारी के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रभान पासवान, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी सहित कई चेहरे दावेदारी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के लिए मिल्कीपुर विधानसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है क्योंकि अयोध्या में पांच सौ वर्षों बाद रामलला की गर्भगृह में प्राण-प्रतिष्ठा के साथ-साथ कई बड़ी विकास परियोजनाओं का क्रियान्वयन हुआ, जिसके बाद लोकसभा चुनाव हुए, जिसमें फ़ैजाबाद की लोकसभा सीट पर भाजपा की हार पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई थी, वहीं दूसरी तरफ इस सीट पर सपा अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।

सपा को कांग्रेस पार्टी का समर्थन भी हासिल है, जबकि भाजपा ने चुनावी रणनीति बनाते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस विधानसभा क्षेत्र का चार बार दौरा कर चुके हैं और अपने कैबिनेट के सात मंत्रियों को इस सीट से चुनाव जिताने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व संगठन मंत्री धर्मपाल पार्टी संगठन के अनुसार चुनावी तैयारी में जुटे हैं।
ALSO READ: उत्तर प्रदेश सरकार ने लगाया ESMA, सभी विभागों में 6 महीने तक हड़ताल पर रोक
प्रदेश सरकार के सातों मंत्री क्रमशः प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, स्वास्‍थ्‍य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा, खेलमंत्री गिरीशचंद्र यादव, खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीशचंद्र वर्मा, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर अपनी तरह से राजनीतिक बिसात बिछाने में पूरी शक्ति एवं दांव-पेंच लगाते हुए भाजपा की जीत का दवा ठोंक रहे हैं।

5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को होगी मतगणना : श्रीराम नगरी अयोध्या धाम के मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर अब असमंजस की स्थिति पर विराम लग गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रविजय सिंह ने बताया कि उपचुनाव के लिए 10 जनवरी से प्रत्याशियों का नामांकन शुरू हो गया है, जो कि 17 जनवरी तक चलेगा। 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच, 20 जनवरी को नाम वापसी कि तिथि निर्धारित की गई है, जबकि 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना होगी।

मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिसमें 1 लाख 92 हजार 984 पुरुष मतदाता, 1 लाख 77 हजार 838 महिला मतदाता और सात थर्ड जेंडर भी होंगे। इस उपचुनाव में 4811 नए युवा मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र में 255 मतदान केंद्र लगाए गए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी