कानपुर देहात। देश व प्रदेश में 'अग्निपथ' योजना को लेकर कई जगहों पर युवाओं ने इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं युवाओं के प्रदर्शन की गूंज कानपुर देहात तक पहुंच गई है। शुक्रवार को कानपुर देहात में भी 'अग्निपथ' योजना को लेकर युवाओं में आक्रोश देखने को मिला और भारी संख्या में युवा रेलवे ट्रैक पर इकट्ठा हो गए और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। युवाओं के नारेबाजी करने की जानकारी होते ही मौके पर जिले के आला अधिकारी पहुंचे और समझा-बुझाकर शांत कराया तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ। लेकिन फिर भी युवा अपनी मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
लेकिन इन सबके बीच युवाओं ने पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन की तैयारियां को भी चकमा दे दिया और भारी संख्या में कानपुर देहात के लालपुर हॉल्ट स्टेशन पर पहुंच गए और रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे युवाओं की मांग थी कि भारत सरकार अग्निपथ योजना को वापस ले नहीं तो प्रदर्शन जारी रहेगा।
जो देश की रक्षा कर रहे हैं, उन्हीं की पेंशन व तनख्वाह काटकर इन्हें क्या मिलेगा? हम सभी युवाओं की मांग है कि जैसे पहले भर्ती होती थी, वैसा ही सब कुछ कर दिया जाए। हम सीधे तौर पर कह रहे हैं कि आर्मी की भर्ती जैसी थी, वैसे ही हमें वापस कर दें। हम अपने प्रदर्शन को खत्म कर देंगे।
अधिकारियों समझाते रहे और नहीं माने युवा : कानपुर देहात के लालपुर स्टेशन पर ट्रैक पर जमे युवाओं की जानकारी होते ही मौके पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक व एसडीम अकबरपुर भारी पुलिस फोर्स के साथ स्टेशन पर पहुंच गए और युवाओं को समझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन शुरुआती दौर में युवा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे और मौके पर मौजूद अधिकारी युवाओं के आक्रोश के सामने अपनी बात रखते हुए नजर आए।
इस दौरान एसडीएम वागीश कुमार शुक्ला ने युवाओं को समझाने का प्रयास किया और प्रदर्शन कर रहे युवाओं से कहा कि आपकी जो भी समस्या है या फिर आपकी जो भी मांगें हैं, वे लिखित तौर पर मुझे दें ताकि मैं आपकी समस्याओं को जिलाधिकारी महोदय तक पहुंचा सकूं और आपकी समस्याएं ऊपर तक लिखित तौर पर भेजी जा सके। लेकिन इस तरह से प्रदर्शन करना ठीक नहीं है और आप शांति बनाए रखें।