कानपुर। कानपुर के थाना बिठूर के अंतर्गत स्कूल में पड़ी डांट को एक छात्र बर्दाश्त न कर सका और घर आकर सुसाइड नोट लिखने के बाद चाकू लेकर खुद को कमरे में बंद कर दिया। उसने अपने चाचा से कहा कि आज बहुत बेइज्जती हुई है और इस बेज्जती के बाद जिंदा रह पाना मेरे लिए संभव नहीं है इसलिए मैं खुद को खत्म करने जा रहा हूं।
क्या था मामला - कानपुर के थाना बिठूर के लक्ष्मनपुर निवासी अनिल वर्मा का बेटा प्रतीक वर्मा नारामऊ स्थित एक इंटर कालेज में बाहरवीं का छात्र है। प्रतीक ने मंधना चौकी में पुलिस को दी तहरीर में बताया की शुक्रवार सुबह 7:30 बजे से करीब 15 मिनट देरी से पंहुचा था। गर्मी की वजह से उसने शर्ट की बाजू मोड़ रखी थी।
छात्र ने पुलिस को बताया कि उसने अपने चाचा को जानकारी देते हुए कहा था कि चाचा बहुत बेइज्जती हुई है और अब वह किसी के सामने नहीं जा सकता है। इस लिया वह अब सुसाइड करने जा रहा हूं। उसने बताया कि चाचा से बात करने के बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया था और मारने का प्रयास कर रहा था लेकिन इसी दौरान घर वालों ने पुलिस वालों को बुला लिया पुलिस वालों ने जब बेज्जती करने वालों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की बात कही तो उसने दरवाजा खोल दिया था।