धमकी मिलने के बाद अब स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के साथ ही यहां से रवाना होने वाली ट्रेनों में भी सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया है। खासकर जो ट्रेनें रात में संचालित होती हैं, उन पर विशेष नजर रखी जा रही है। दीपावली के मौके पर यात्रियों की भीड़ भी ट्रेनों में काफी है। ऐसे में और भी सक्रियता बरती जाएगी। सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।