Maulvi accused of raping girl arrested: लखनऊ के मलीहाबाद क्षेत्र में 8 साल की बच्ची से सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने एक मौलवी (Maulvi) और पीड़िता की मां को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) विश्वजीत श्रीवास्तव ने गुरुवार को लखनऊ में बताया कि एक व्यक्ति ने कुछ दिन पहले मलीहाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 8 साल की बेटी के साथ मदरसे में पढ़ाने वाले 2 लोगों ने बलात्कार किया है।
श्रीवास्तव ने बताया कि हमने मोहम्मद आबदीन और पीड़िता की मां को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। आबदीन के फरार भाई की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पीड़िता के पिता खाड़ी देश में काम करते हैं और वह 8 महीने से विदेश में है। इसी दौरान बच्ची की मां और आबदीन के बीच संबंध बन गए।
आरोप है कि आबदीन उसकी 8 साल की बेटी से बलात्कार करता था। उसका भाई भी बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाता था। यह सब पीड़िता की मां की जानकारी में होता था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घर लौटने पर बच्ची के पिता को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि पीड़ित बच्ची की मां को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।(भाषा)