मेरठ में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से हड़कंप, घर के बेड और बोरे में मिली लाशें

हिमा अग्रवाल

शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 (07:33 IST)
Meerut news in hindi : उत्तर प्रदेश में मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के सुहेल गार्डन में गुरुवार शाम एक ही परिवार के 5 शव मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एडीजी, डीआईजी समेत तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। मृतकों मे पति-पत्नी समेत उनकी 10 साल से कम उम्र की तीन बेटियों को भी मौत के घाट उतार दिया गया है। पुलिस इस मामले को आपसी रंजिश से जोड़कर तफ्तीश कर रही है।
 
मृतकों में मां और उसकी एक बेटी का शव बेड के अंदर, दो बेटियों के शव बोरे में जबकि पिता का शव चारपाई से बंधा मिला है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्रित किए है।
 
राजमिस्त्री का काम करने वाला मोइन पिछले 2 माह से सुहेल गार्डन में अपनी पत्नी आसमां और तीन बेटियों के साथ रह रहा था। इससे पहले रूड़की में रहता था। रूड़की का मकान बेच मेरठ में जमीन खरीदी और पास में ही किराए का मकान लेकर अपना नया घर बना रहा था।
 
स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक परिवार को बुधवार शाम को आखिरी बार देखा गया था। जिस घर के अंदर पांच शव मिले है उसका ताला बाहर से लगा हुआ था। स्थानीय लोगों और मृतक के भाई के मुताबिक बुधवार शाम से मोइन के परिवार की कोई जानकारी नही मिल पा रही थी, तो वह अपनी पत्नी के साथ उसके घर पहुंचा, कुछ मामला गड़बड़ दिखाई दिया, खून के छींटे देखते ही पुलिस को सूचना दी गई।
 
घर का ताला तोड़ा तो वहां सामान बिखरा हुआ था और चारपाई से मोइन का बंधा शव दिखाई दिया, घर खंगालने पर आसमां और उसकी बड़ी बेटी बेड के अंदर और दो छोटी बेटियां बोरे में मृत बंद मिली। मरने वालों में मोइन और उसकी पत्नी आसमां, 8 साल की बेटी अफ़्सा, 3 साल की अजीजा और 1साल के करीब अदीबा थी।
 
मेरठ एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई प्रथम दृष्टिया प्रतीत होता है कि यह रंजिश का मामला हैं, फील्ड यूनिट को लगाया गया है सिर पर प्रहार करके पांचों को मारा गया है। कुछ क्लू हाथ लगे है जल्दी ही घटना का सफल अनावरण होगा।
 
वही मृतक आसमां के भाई का कहना है कि वह घर में सबसे छोटी थी, नौ साल पहले उसकी शादी मोइन से हुई और। तीन बेटियां उसके पास थी। वह अपनी बच्चियों को दिलोजान से चाहती थी मृतक दंपति हंसी खुशी से रह रहे थे। अचानक से सूचना मिली की पूरा परिवार खत्म कर दिया गया है।
 
परिवार आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहा है, वह आरोपियों का एनकाउंटर चाहता है ताकी भविष्य में किसी और के साथ ऐसा न हो पायें।
 
मिली जानकारी के मुताबिक आसमां का यह दूसरा निकाह परिवार ने 9 साल पहले रूड़की के रहने वाले मोइन के साथ किया था, उनकी किसी से रंजिश भी नही थी। वही पुलिस मोइन की भी कुंडली खंगाल रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी