First anniversary of Ramlala's Pran-Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर में रामलला (Ramlala) की प्राण-प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) की पहली वर्षगांठ के समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। यह समारोह 11 से 13 जनवरी तक आयोजित होगा जिसमें आम लोगों को भी शामिल किया जाएगा, जो पिछले साल ऐतिहासिक समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार करीब 110 आमंत्रित वीआईपी भी इसमें शामिल होंगे।
110 वीआईपी सहित मेहमानों को निमंत्रण पत्र : ट्रस्ट ने कहा कि 110 वीआईपी सहित मेहमानों को निमंत्रण पत्र वितरित किए गए हैं। इनमें से कई लोग 22 जनवरी, 2024 को मूल प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे। राय ने कहा कि पिछले साल शामिल नहीं हो पाने वालों को इस साल वर्षगांठ समारोह में शामिल किया जाएगा।
सजावट और उत्सव की तैयारियां चरम : मंदिर ट्रस्ट के मीडिया सेंटर के अनुसार यज्ञ स्थल पर सजावट और उत्सव की तैयारियां चरम पर हैं। मंडप और यज्ञशाला इन उत्सवों के प्रमुख स्थल होंगे। आम लोगों के लिए राम मंदिर समारोह का हिस्सा बनने का यह एक दुर्लभ अवसर है। इससे पहले 5 जनवरी को एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया था कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 जनवरी को यहां मंदिर में रामलला का अभिषेक करेंगे।
प्रतिमा स्थापना का 1 साल पूरा : चंपत राय ने पहले कहा था कि 11 जनवरी को अयोध्याधाम में नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्रतिमा की स्थापना का 1 साल पूरा हो रहा है। ट्रस्ट ने पहले ही देशभर के संतों और भक्तों को निमंत्रण भेज दिया है। राय ने निवासियों और तीर्थयात्रियों से समारोह में भाग लेने, 3 दिवसीय उत्सव के दौरान कम से कम 1 दिन की यात्रा करने और अयोध्या के आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव करने का आग्रह किया है। 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कई जानी-मानी हस्तियां इस समारोह में शामिल हुई थीं।(भाषा)