ट्रेन की छत पर चप्पल ले गया बंदर, लेने गए युवक की करंट लगने से तड़प तड़पकर मौत
शुक्रवार, 6 जनवरी 2023 (07:49 IST)
कासगंज। उत्तरप्रदेश के कासगंज रेलवे स्टेशन पर एक बंदर महिला यात्री की चप्पल लेकर भाग गया और ट्रेन की छत पर चला गया। जैसे ही चप्पल उतारने के लिए युवक ट्रेन के डिब्बे पर चढ़ा, करंट लगने से उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि यह हादसा गुरुवार को उस समय हुआ जब कासगंज से फर्रुखाबाद जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर खड़ी थी। इसी दौरान एक बंदर महिला यात्री की चप्पल लेकर ट्रेन के डिब्बे की छत पर चढ़ गया। यात्रियों के शोर मचाने पर बंदर चप्पल छोड़कर भाग गया।
एक युवक चप्पल उतारने के लिए बोगी पर चढ़ा था और इसी दौरान वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रेलवे स्टेशन के अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि चप्पल लेने डिब्बे की छत पर चढ़े युवक की करंट की चपेट में आकर जान चली गई।