UP: योगी बोले, राज्य में कानून-व्यवस्था मजबूत व निवेश के लिए माहौल है अनुकूल, प्रदेश गुंडाराज से हुआ मुक्त

गुरुवार, 5 जनवरी 2023 (19:43 IST)
मुंबई। उत्तरप्रदेश को निवेश के लिहाज से एक सुरक्षित स्थल बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उद्योगपतियों से कहा कि प्रदेश में मजबूत कानून-व्यवस्था है इसलिए डरने की कोई बात नहीं है और प्रदेश भू-माफियाओं से मुक्त हो चुका है और हमने भू-माफियारोधी कार्यबल का गठन किया है और उनके कब्जे से 64,000 हैक्टेयर भूमि मुक्त कराई है तथा राज्य गुंडाराज से मुक्त हो चुका है।
 
योगी ने कहा कि आपने देखा होगा कि 2017 से पहले यहां हर दूसरे दिन दंगे होते थे। अब राज्य में कानून-व्यवस्था बहुत मजबूत है। हमने भू-माफियारोधी कार्यबल का गठन किया है और उनके कब्जे से 64,000 हैक्टेयर भूमि मुक्त कराई है।
 
मुख्यमंत्री ने निवेशकों से कहा कि आज उत्तरप्रदेश में कोई भी गुंडा' किसी कारोबारी या ठेकेदार से वसूली नहीं कर सकता है और न ही उन्हें परेशान कर सकता है। यहां तक कि राजनीतिक चंदा भी जबर्दस्ती नहीं लिया जा सकता।
 
लखनऊ में 10-12 फरवरी को होने जा रहे 3 दिन के 'उत्तरप्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2023' का प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री 8 दिन तक रोड शो करेंगे। योगी ने कहा कि हमारे दल 16 देशों और 21 शहरों में गए, जहां निवेशकों को निवेशक सम्मेलन में आने के लिए आमंत्रित किया। हमें राज्य के लिए अब तक 7.12 लाख करोड़ रुपए के निवेश के आशय पत्र मिल चुके हैं।
 
उत्तरप्रदेश में सड़क, रेलवे और हवाई संपर्क को बढ़िया बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे निवेशकों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक आसान पहुंच मिलेगी और यह देश का इकलौता ऐसा राज्य होने जा रहा है, जहां 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे होंगे। देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क भी उत्तरप्रदेश में ही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की क्षेत्र विशेष के लिए 25 प्रोत्साहन नीतियां हैं, जो निवेशकों को राज्य में व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रेरित करती हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी