नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को भोर होते ही उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पहुंच गए। शामली के एलम से उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरू की जो कांधला कास्बा होते हुए कैराना की तरफ कूच कर गई है। सर्द हवाओं के आगे कांग्रेस का जोश-खरोश देखने लायक था, सुबह से ही सड़कों पर बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और कांग्रेस समर्थक उतर आए थे।
जगह-जगह राहुल का स्वागत करने के लिए लोग फूल लेकर खड़े दिखाई दिए। गाड़ी से उतरने के बाद राहुल गांधी हाथ हिलाते हुए लोगों को अभिवादन करते हुए कांधला की तरफ रवाना हो गए। राहुल गांधी किसानों और राष्ट्रीय लोकदल के गढ़ में यात्रा पर है, ऐसे में राष्ट्रीय लोकदल के समर्थक भी उनके स्वागत को आतुर दिखाई दिए।
सड़कों पर अलग ही नजारा नजर आ रहा है, रालोद किसान एकता और मजदूर एकता जिंदाबाद, भाईचारा जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, जयंत चौधरी जिंदाबाद और चौधरी चरण सिंह अमर रहें कि गूंज सड़कों पर सुनाई दे रही है। इसे देखकर यह कहा जा सकता है कि नफरत की दीवार तोड़कर राहुल लोगों के दिलों तक पहुंच रहे है।