Rahul Gandhi meets the family of Dalit youth : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली (Rae Bareli) के नसीराबाद में हाल में कथित रूप से मार दिए गए एक दलित युवक के परिवार से मिले और कहा कि जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम पीछे नहीं हटने वाले हैं।
राहुल गांधी ने दलित युवक के परिवार से मिलने के बाद पत्रकारों से कहा कि यहां पर जो सभी लोग हैं, वे न्याय मांग रहे हैं, क्योंकि एक दलित युवा को जान से मारा गया है। पूरे परिवार को धमकाया गया है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि यहां के पुलिस अधीक्षक मास्टरमाइंड पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं बल्कि छोटे-छोटे लोगों को पकड़ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं चाहता हूं कि उत्तरप्रदेश में हर वर्ग का आदर हो और सबको न्याय मिले, जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम पीछे नहीं हटने वाले हैं।
इससे पहले कांग्रेस की उत्तरप्रदेश इकाई अध्यक्ष अजय राय ने बताया था कि गांधी दोपहर करीब 1 बजे अमेठी जिले के फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरे और वहां से रायबरेली के नसीराबाद के लिए रवाना हुए, जहां हाल में एक दलित युवक की कथित रूप से हत्या कर दी गई थी।
गांधी के साथ अजय राय और कांग्रेस के उत्तरप्रदेश मामलों के प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय, राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे। सलोन इलाके के नसीराबाद थाना क्षेत्र के भुवालपुर सिसनी गांव में 11 अगस्त को कुछ स्थानीय लोगों के साथ विवाद के बाद अनुज पासी (22) नामक एक दलित युवक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार इस सिलसिले में अब तक कम से कम 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।(भाषा)