बुलंदशहर। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस को लेकर एक विवादित बयान दिया, जिसके चलते उत्तर प्रदेश के सियासी हलकों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव ने बुलंदशहर के नुमाइश ग्राउंड में एक कार्यक्रम के दौरान मौर्य के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि देश में राम को सभी धर्म के लोग मानते हैं, हर कोई श्रीराम जैसे बेटे की चाह रखता है, श्रीराम भारत का चरित्र हैं।
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि कई करोड़ लोग रामचरित मानस को नहीं पढ़ते, यह ग्रंथ तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए लिखा है। तुलसी कृत ग्रंथ में कुछ ऐसे अंश हैं, जिस पर आपत्ति है, किसी भी धर्म में किसी को गाली देने का हक नहीं है। रामायण में चौपाई है, इसमें वह शूद्रों को अधम जाति का होने का सर्टिफिकेट दे रहे हैं, धर्म के नाम पर विशेष जाति का अपमान किया गया है।
श्रीराम किसी एक धर्म, जाति और महजब के नहीं हैं, अपितु वे संपूर्ण भारत का चरित्र हैं। वहीं अपर्णा यादव ने कहा कि मौर्य का प्रभु श्रीराम पर दिया गया बयान खुद उनके (मौर्य) चरित्र का दर्पण है जो दिखाता है कि वह कितने निचले स्तर के हैं।
Edited By : Chetan Gour