मेरठ। उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले में धर्म परिवर्तन के आरोपों के बाद 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके जांच के आदेश दिए गए हैं। यह जानकारी पुलिस ने यहां शनिवार को दी। मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि धर्म परिवर्तन को लेकर पुलिस को शिकायत मिली थी जिसकी जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपुरी को दी गई थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह काम पिछले 3 साल से चल रहा है। कोरोना काल में बस्ती के लोगों को राशन और पैसा देकर धर्म परिवर्तन के लिए तैयार किया गया था। अब बाकी लोगों पर भी दबाव बनाया जा रहा है और धमकी दी जा रही है। प्राथमिकी में उत्तरप्रदेश विधि विरुद्ध सपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3,5(1) के तहत छबीली उर्फ शिव, बिनवा, अनिल, सरदार, निक्कू, बसंत, प्रेमा, तितली और रीना के नाम हैं। पुलिस ने अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।