sambhal violence news in hindi : संभल में 24 नवंबर में शाही जामा मस्जिद सर्वे को लेकर उपद्रव हो गया था। इसमें मुस्लिम समाज के 5 लोगों की मौत पर सांत्वना और 5-5 लाख का मुआवजा देने के लिए जमीयत उलमा-ए-हिंद (Jamiat-Ulema-E-Hind) की एक वर्किंग कमेटी संभल पहुंची। स्थानीय पुलिस- प्रशासन हिंसा के बाद से फूंक-फूंककर कदम रख रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से घटनास्थल के आसपास फोर्स तैनात कर रखी है।
आर्थिक मदद और जमीयत उलेमा ए हिन्द के संभल पहुंचने पर हड़कंप मच गया। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी को जैसे ही पता लगा कि सरायतरीन के एक मदरसे में जमीयत उलेमा ए हिन्द के प्रतिनिधिमंडल बैठा हुआ है तो वहां पहुंच गए। उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को भरोसा दिया कि वे अब किसी के घर नहीं जाएंगे, बस मदरसे में बैठकर मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा में मारे गए युवकों के परिजनों को डिमांड ड्राफ्ट सौंपे हैं। Edited by : Sudhir Sharma