नाग को मारने पर नागिन ने लिया बदला, 7 बार डंसा पर हर बार बच गया

शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (11:53 IST)
रामपुर (यूपी)। उत्तरप्रदेश के रामपुर से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। जहां पर कथित तौर पर नागिन ने नाग की मौत का बदला लेने के लिए एक शख्स को 7 बार डंसा और वो हर बार बच गया। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

ALSO READ: यूपी के मेरठ में दर्दनाक हादसा, एटीएम से पैसे निकाल रहा था, करंट से मौत
 
इस घटना के सामने आने बाद हर कोई हैरान है। दरअसल जनपद रामपुर के स्वार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गांव मिर्जापुर का रहने वाला एहसान उर्फ बबलू एक कृषि फार्म पर नौकरी करता है। 7 महीने पहले उसका सामना नाग और नागिन से हुआ था। एहसान ने लाठी से वार कर नाग को मार दिया था और नागिन बचकर निकल गई थी।
 
लेकिन नागिन ने अपने मरे हुए नाग का बदला लेने की ठान ली और फिल्मी कहानी की तरह नागिन ने मौका मिलते ही एहसान को डंस लिया लेकिन समय पर इलाज मिलने पर वो बच गया। कुछ दिन बाद नागिन ने एक बार फिर उस पर हमला किया और वो फिर से बाल-बाल बच गया। ऐसा करते हुए नागिन ने एहसान ऊर्फ बबलू को 7 बार डंसा लेकिन वो हर बार मौत को हराने में कामयाब रहा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी