UP: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को ज्ञानवापी क्षेत्र की परिक्रमा करने से रोका

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 29 जनवरी 2024 (22:32 IST)
Swami Avimukteshwaranand: ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (Swami Avimukteshwaranand) को सोमवार को ज्ञानवापी (Gyanvapi) क्षेत्र की परिक्रमा करने से पुलिस ने रोक दिया गया। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने सोमवार को दोपहर 3 बजे मूल काशी विश्वनाथ (ज्ञानवापी क्षेत्र) के परिक्रमा की घोषणा की थी।
 
श्री मठ से निकलते ही रोक दिया : शंकराचार्य के इस ऐलान के बाद ही पुलिस सतर्क हो गई थी और उन्हें उनके श्री मठ से निकलते ही रोक दिया। सोनारपुरा स्थित विद्यामठ के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। दशाश्वमेध क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त अवधेश पांडेय ने कहा कि शंकराचार्य के पास अनुमति नहीं थी। ज्ञानवापी परिसर से जुड़ा मामला अदालत में लंबित है, साथ ही वहां धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लागू है इसलिए उनको परिक्रमा करने से रोका गया है।
 
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि मुझे आज श्री विद्यामठ से निकलते ही रोक दिया गया। ज्ञानवापी के मूल क्षेत्र की परिक्रमा हमारी परंपरा है। जहां से सामान्य लोग जाते हैं, हम वहां से भी परिक्रमा करने की बात कह चुके हैं लेकिन हमें वहां जाने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमसे कहा जा रहा है कि वहां पर धारा 144 लागू है। हम अनुमति के लिए प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि हमें परिक्रमा पूर्ण करने के लिए अनुमति प्रदान की जाए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी