कन्नौज में ट्रक की टक्कर से स्लीपर बस बनी आग का गोला, 20 लोगों की मौत, PM ने जताया दु:ख

शनिवार, 11 जनवरी 2020 (08:06 IST)
कन्नौज। उत्तरप्रदेश के कन्नौज में जीटी रोड पर ट्रक से टक्कर के बाद जयपुर जा रही स्लीपर बस में आग लग गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई जिससे उसमें सवार 20 यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार बस में 40 से ज्यादा सवारियां मौजूद थीं।
 
खबरों के अनुसार जीटी रोड पर ग्राम घिलोई के पास फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही स्लीपर बस की कोहरे के कारण सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई जिसने बस को भी अपनी चपेट में ले लिया। थोड़ी ही देर में बस आग का गोला बन गई। हादसे के समय स्लीपर कोच बस में करीब 40 से 50 सवारियां मौजूद थीं।

पीएम मोदी ने जताया दु:ख : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर दु:ख व्यक्त किया। पीएम मोदी ने ट्‍वीट किया- भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दु:ख पहुंचा। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
 
2-2 लाख के मुआवजे के आदेश : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज की इस घटना पर अपना दु:ख जताया है। योगी ने घायलों को हरसंभव मदद देने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी से घटना की रिपोर्ट मांगी है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को मुआवजे के रूप में प्रत्येक को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान करने का फैसला किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी