सपा सांसद बोले- देश के निजाम खराब, आए दिन मर्डर और बेटियों पर अत्याचार

हिमा अग्रवाल
मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023 (11:47 IST)
संभल से सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने देश की हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि देश में अपराध बढ़ रहा है, बेटियों पर जुल्म और हत्या के मामले बढ़ गए हैं। हमारी सरकार का निजाम सही नहीं होने के कारण यह सब कुछ हो रहा है। बर्क के इस बयान ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करने का काम किया है।
 
डॉ शफीकुर्रहमान ने कहा कि हुकूमत का मतलब होता है कि देश में जितने भी इंसान इस देश रहते हैं, चाहे वह किसी भी जाति और बिरादरी हिन्दू-मुसलमान या जाटव हो। वह निडर होकर रहे, देश का हर शख्स और वर्ग अमन-शांति के साथ जीवन यापन करते हुए चाहता है कि उसकी जिंदगी महफूज रहें। लेकिन हमारे मुल्क के इंतजाम ठीक कहां है, जिसके चलते आदमी की जिंदगी खतरे में है, ऐसे में कैसे कहाँ जा सकता है कि मुल्क का इंतजाम ठीक हैं?
 
देश की हालत खराब होने के पीछे सरकार की कमी है, इस हुकूमत में मर्डर होते हैं, जवान लड़कियों के साथ जुल्म-ज्यादती हो रही है। विशेषतौर पर मुसलमानों के साथ व्यवहार अच्छा नही है, जुल्म ज्यादा हो रहे हैं।
 
सांसद बुर्क ने कहा कि हमारी गवरर्मेंट निजाम को ठीक नहीं कर रही, इसलिये मेरी गवरमेंट से गुजारिश है कि यदि हिन्दुतान को आगे बढ़ाना है, तरक्की की राह पर बढ़ना है तो देश के निजाम को पहले सुस्त करें।
 
उन्होंने कहा कि देश में आए दिन के मर्डर और बलात्कार की खबरें सामने आती है तो देश को बदनामी देती है, देश को ऐसी घटनाओं से नुकसान होता है। आयें दिन मुल्क में कहीं न कहीं झगड़े होते रहते हैं, झगड़े में गोली मार दी, ऐसा क्यों रहा है? ऐसा इसलिए की मुल्क का निजाम खराब है, हुकूमत इस पर ध्यान दें, ताकि देश अमन-चैन और तरक्की की राह पर चले।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख