संभल। उत्तरप्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह हिंदुस्तान में जब अंग्रेजों का शासन था और उन्हें हटाने के लिए हमने संघर्ष किया, ठीक उसी तरह तालिबान ने भी अपने देश को आजाद किया।
संभल के पुलिस अधिक्षक ने एक बयान में कहा कि शिकायत मिली थी कि सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान की तुलना भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों से की है। उनके खिलाफ 124A (sedition), 153A, 295 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हालांकि सपा सांसद ने एएनआई से कहा कि उन्होंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया। उनकी बातों को गलत तरीके से लिया गया है। मैं भारत का नागरिक हूं, अफगानिस्तान का नहीं। वहां जो कुछ हो रहा है उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है। मैं सरकार की नीतियों का समर्थन करता हूं।
उल्लेखनीय है कि तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है। वहां के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए हैं। तालिबान ने अफगानिस्तान की संसद, राष्ट्रपति भवन समेत कई सरकारी इमारतों पर अधिकार जमा लिया है।