सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, टूटा C2 कोच का कांच

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 (08:07 IST)
saharanpur news in hindi : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में नई दिल्ली से देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस पर अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया जिससे सी 2 कोच का शीशा टूट गया। सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) और रेल पुलिस बल (RPF) तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक अराजक तत्व फरार हो चुके थे।
 
पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि 17 नवंबर को दिल्ली देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस करीब दस बजे दिन में सहारनपुर पहुंची और यहां इंजन बदलकर लगभग आधा घंटे के बाद देहरादून रवाना हो गई। जब यह ट्रेन अस्पताल पुल और खानआलमपुरा यार्ड के बीच पहुंची तब कुछ अराजक तत्वों ने पथराव किया जिससे सी 2 कोच की सीट नम्बर 18 और 19 की खिड़की का शीशा टूट गया।
 
मांगलिक के मुताबिक एक यात्री की सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक शरारती तत्व वहां से भाग चुके थे।

इस मामले में खानआलमपुरा आरपीएफ चौकी प्रभारी सत्यप्रकाश ने बुधवार शाम पुलिस में तहरीर दी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी