राष्ट्रपति का कानपुर दौरा, जाम में फंसी बीमार महिला की मौत, पुलिस कमिश्नर ने मांगी माफी

अवनीश कुमार

शनिवार, 26 जून 2021 (18:08 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में शुक्रवार देर रात राष्ट्रपति के काफिले के चलते जाम में फसी एंबुलेंस समय पर अस्पताल न पहुंच पाने के चलते रास्ते में ही इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) महिला विंग की अध्यक्ष वंदना मिश्रा की मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार यानी 25 जून की शाम राष्ट्रपति की विशेष ट्रेन के लिए रेलवे क्रॉसिंग पर गोविंदनगर में ट्रैफिक रोका गया था। इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। 
वंदना मिश्रा की मौत की जानकारी होते ही शनिवार सुबह पुलिस कमिश्नर असीम अरुण, डीसीपी साउथ रवीना त्यागी किदवई नगर के ब्लॉक स्थित घर पर पहुंचे और पुलिस कमिश्नर ने परिवार से जाम के बारे में जानकारी लेते हुए सांत्वना दी और फिर सोशल मीडिया के माध्यम से माफी मांगते हुए कहा कि पुलिस और व्यक्तिगत रूप से मैं क्षमा प्रार्थी हूं। भविष्य के लिए बड़ा सबक है।
क्या है पूरा मामला मामला :  किदवई नगर के ब्लॉक निवासी शरद मिश्रा की पत्नी वंदना मिश्रा आईआई एमहिला विंग की अध्यक्ष थीं। उन्हें डेढ़ माह पहले कोरोना हुआ था। उस समय इलाज के बाद वह ठीक हो गई थीं, लेकिन शुक्रवार देर शाम को फिर से तबीयत बिगड़ी तो उन्हें परिजन सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी हॉस्पिटल लेकर जा रहे थे, लेकिन गोविंदपुरी पुल से फजलगंज के बीच उनकी गाड़ी जाम में फंस गई। करीब एक घंटे बाद उनकी गाड़ी जाम के बीच से निकल सकी। जब उन्हें रीजेंसी लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
ट्विटर पर मांगी माफी : मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस कमिश्नर असीम अरुण और डीसीपी साउथ उनके घर पहुंचे तथा शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। पुलिस कमिश्नर ने मृतका के पति से पूछा कि जाम कहां और कितनी देर लगा। उसके बाद पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने कानपुर कमिश्नरेट के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि आईआईए की अध्यक्षा बहन वंदना मिश्राजी के निधन के लिए कानपुर नगर पुलिस और व्यक्तिगत रूप से मैं क्षमा प्रार्थी हूं। भविष्य के लिए यह बड़ा सबक है। हम प्रण करते हैं कि हमारी रूट व्यवस्था ऐसी होगी कि न्यूनतम समय के लिए नागरिकों को रोका जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
 
राष्ट्रपति ने भी जताया दु:ख : महामहिम राष्ट्रपति ने बहन वंदना मिश्रा जी के असामयिक निधन से व्यथित हुए। उन्होंने पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी को बुलाकर जानकारी ली व शोक संतप्त परिवार तक उनका संदेश पहुंचाने को कहा। दोनों अधिकारियों ने अंत्येष्टि में शामिल होकर शोकाकुल परिवार तक महामहिम का संदेश पहुंचाया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी