श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सतेन्द्र दास पर बन रही हैं दो फिल्में

Acharya Satendra Das News: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सतेन्द्र दास जो विगत तीन दशक से अधिक समय से रामलला की सेवा मे तत्पर हैं, उनके जीवन पर दो फिल्में बन रही हैं। उल्लेखनीय है कि जनवरी 2024 में मकर संक्रांति के उपरांत 22 जनवरी को रामलला को भव्य मंदिर के गर्भगृह में प्रतिष्ठित किया जाएगा। 
 
आचार्य सतेन्द्र दास ने 'वेबदुनिया' को बताया कि हमारे शिष्य हैं अनूप चौधरी, जो कि 'रामदास' नाम से हमारे जीवन पर आधारित फिल्म बना रहे हैं। जब विवादित ढांचा गिरा और रामलला तिरपाल में आए और उस समय की परिस्थिति कैसी थी, इसके साथ ही जो भी समस्याएं पैदा हुईं, उन सब बातों को समाज के सामने लाने का वे प्रयास कर रहे हैं। 
 
जीवनी के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया जा रहा है कि जब किसी प्रकार का कोई आंदोलन नहीं था न ही कोई सहयोग था फिर भी रामलला की सेवा मे कोई कमी नहीं आने दी, जिसके लिए हमने कहा कि नहीं इसकी कोई जरूरत नहीं है। हमारे जीवन में तो श्रीराम ही सब कुछ हैं, जो भी किया उनके लिए किया। दूसरी फिल्म 'राम का गुणगान' जिसमें श्रीराम के जन्म से लेकर लंका विजय तक की गाथा का गुणगान है। 
 
श्रीराम का किस प्रकार से लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ा साथ ही किस प्रकार से आस्थायी मंदिर मे विराजमान हुए और किस प्रकार से विवादित ढांचा गिरा और किस प्रकार से राम लला तिरपाल में आ गए। इन सभी घटनाओं पर आधारित यह फिल्म बनाई जा रही है, जिसका फिल्मांकन शुरू भी हो गया है और आने वाले समय मे दर्शक इन दोनों फिल्मों को देख सकेंगे।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी