कोरोना के साए में आज UPTET-2021 की परीक्षा

रविवार, 23 जनवरी 2022 (08:15 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रविवार को 2 पालियों में शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी-टीईटी (UPTET-2021) की परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा समय से आधे घंटे पूर्व पंहुचना होगा।
 
पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा 2532 केंद्रों पर होगी, जिसके लिए 1291628 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। 
 
वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 तक होगी। उच्च प्राथमिक स्तर की इस परीक्षा के लिए 873553 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जो 1733 केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज की बसों में यात्रा मुफ्त की गई है।
 
सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करने, मास्क, थर्मल स्कैनर, ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं परीक्षा कार्य में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारियों को स्मार्टफोन रखने की मनाही है। केवल केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट कैमरा रहित की-पैड वाला मोबाइल प्रयोग कर सकेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि यूपीटीईटी परीक्षा 28 नवम्बर 2021 को थी। सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की वजह पहली पाली शुरू होने के कुछ देर बाद ही परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी