साहब मेरी पत्नी मुझसे बेवजह झगड़ा करती है इसलिए मैं मरने जा रहा हूं...

अवनीश कुमार
मंगलवार, 9 मार्च 2021 (12:25 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में डायल 112 पर एक युवक ने कॉल करके कहा ‍कि साहब मेरी पत्नी मुझसे बेवजह झगड़ा करती है इसलिए मैं मरने जा रहा हूं और कहते ही फोन काट दिया और फोन बंद कर दिया।
 
कई बार प्रयास करने के बाद जब फोन नहीं मिला तो पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आनन-फानन में लोकेशन ट्रेस कर गंगा नदी में छलांग लगाने जा रहे युवक को पकड़ लिया और थाने ले आई जहां पर युवक को समझाने के बाद उसके परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया है।
 
बचा सकते हो तो बचा लो - मिली जानकारी के अनुसार थाना कल्याणपुर के अंतर्गत आवास विकास 1 के केशवपुरम में रहने वाले अजीत ने सोमवार को डायल 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी उससे रोज झगड़ा करती है इसलिए वह मरने जा रहा है,बचा सकते हो तो बचा लो। इसके बाद उसने फोन बंद कर लिया।
 
युवक की इस कॉल पर पीआरवी की टीम सक्रिय हो गई और फौरन सर्विलांस के जरिये उसकी लोकेशन खोजी गई। सर्विलांस में पता चला कि युवक गंगा बैराज के आस—पास है।गंगा बैराज में लोकेशन मिलते ही पुलिस को आशंका हो गई कि युवक गंगा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने जा रहा है।
 
इस पर गंगा बैराज तैनात पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) को तत्काल सतर्क किया गया। इस पर पुलिस को बैराज पर मोटासाइकिल खड़ी करके जाते एक युवक के हावभाव संदिग्ध लगे तो उस तक पहुंचने के लिए आगे बढ़ी।
 
इस बीच युवक बैराज से गंगा नदी में कूदने का प्रयास करने लगा तो पुलिस ने उसे तत्काल पकड़ लिया और पूछताछ करने पर पता चला कि यह वही शख्स है जिसने डायल 112 पर आत्महत्या करने की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने युवक को पकड़कर नवाबगंज थाने ले गई और समझाने का प्रयास किया फिर मैं बार-बार सिर्फ एक ही बात कह रहा था कि पत्नी उससे आये दिन झगड़ती रहती है और आत्महत्या की धमकी देती रहती है। इससे परेशान होकर महिला दिवस पर आत्महत्या करने का फैसला लिया था।
 
पत्नी को मिल सके सजा -  पुलिस पूछताछ में अजीत ने बताया कि पुलिस को सूचना देने का मकसद सिर्फ इतना था कि मेरे आत्महत्या करने के बाद रोज-रोज मुझे परेशान करने वाली पत्नी को सजा मिल सके क्योंकि मैं उसकी धमकियों से तंग आ गया था।
 
क्या बोले अधिकारी -  एसपी पश्चिम डॉ.अनिल कुमार ने बताया कि पूछताछ में युवक ने बताया है कि उसकी पत्नी बेवजह आए दिन झगड़ा करती रहती थी जिससे परेशान होकर उसने आज खुदकुशी का रास्ता चुना था।पुलिस को सूचना देने के बाद उसकी जान बचाने में तत्काल सक्रियता दिखाने वाली पीआरवी टीम को सम्मानित किया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख