गाजियाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव पास, क्या होगा नया नाम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 10 जनवरी 2024 (10:45 IST)
Ghaziabad news in hindi : गाजियाबाद नगर निगम (GMC) ने मंगलवार को गाजियाबाद का नाम बदलने का एक प्रस्ताव पारित किया। तीन नाम हरनंदी नगर, गजप्रस्थ और दूधेश्वरनाथ नगर सुझाए गए हैं। अंतिम निर्णय लेने के लिए इसे अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भेजा जाएगा।
 
गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल के अनुसार, गाजियाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव पार्षदों द्वारा पूर्ण बहुमत से पारित किया गया और अब इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भेजा जाएगा। नया नाम उनके निर्णय के अनुसार रखा जाएगा।
 
कहा जाता है कि यह क्षेत्र हस्तिनापुर का हिस्सा था। मुगल बादशाह अकबर के करीबी सहयोगी गाजीउद्दीन ने इस नगर का नाम बदलकर गाजियाबाद कर दिया था। 
 
साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने कहा कि पिछले साल उन्होंने राज्य विधानसभा में इस संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया था, जिसमें गाजियाबाद का नाम बदलकर गजप्रस्थ करने का सुझाव दिया गया था।
 
महाभारत काल में यह एक घना जंगल था जहां हाथी रहा करते थे तथा चूंकि हाथी को हिंदी में 'गज' कहा जाता है इसलिए गाजियाबाद को पहले गजप्रस्थ के नाम से जाना जाता था।
 
हिंदू पवित्र ग्रंथों के अनुसार गाजियाबाद को हरनंदी के नाम से जाना जाता था जो भगवान ब्रह्मा की बेटी और गंगाजी की छोटी बहन थीं। गाजियाबाद में स्थित भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर दूधेश्वरनाथ लगभग 5000 साल पुराना है इसलिए गाजियाबाद का नाम बदलकर दूधेश्वरनाथ नगर का सुझाव दिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी