होली का रंग और जुमे की नमाज, क्या बोले UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 10 मार्च 2025 (18:53 IST)
Holi-Friday namaz row In UP : 64 साल के बाद होली रमजान के जुमे के दिन मनाई जाएगी। इसलिए होली और नमाज से जुड़े बयान चर्चा में हैं। बयानों ने उत्तरप्रदेश की सियासत को गर्मा दिया है। अब इस पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान भी सामने आया है। CM योगी ने कहा कि त्योहारों के समय सभी को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने समझाते हुए कहा कि जुमे की नमाज हर हफ्ते होती है, जबकि होली साल में सिर्फ एक बार आती है। इसलिए इसे आपसी समझदारी से मनाना जरूरी है।
ALSO READ: सुहागरात मना रहे थे दूल्हा-दुल्हन, सुबह मिली दोनों की लाश, परिवार में मचा हड़कंप
क्या कहा था संभल सीओ ने : मीडिया से बात करते हुए संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा था जिस प्रकार से मुस्लिम बेसब्री से ईद का इंतजार करते हैं, ठीक उसी तरह हिंदू होली की प्रतीक्षा करते हैं। होली का त्योहार 14 मार्च को है और इसी दिन जुमा की नमाज भी होगी।

होली का दिन साल में एक बार आता है जबकि जुमा साल में 52 बार आता है। अगर किसी को लगता है कि होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले। मामला गर्माने पर अनुज चौधरी ने कहा कि मेरा स्पष्ट संदेश है, जिसमें कैपेसिटी हो रंग खेलने की, जिसका बड़ा मन हो वह बाहर निकले। नहीं तो अनावश्यक कोई भी आदमी बाहर न निकले। 
ALSO READ: विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी घोषणा, बिहार और यूपी में पदयात्रा करेंगे बागेश्वर बाबा
सीएम ने किया था सीओ का बचाव : बयान के बाद मामला गर्माया तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद अनुज चौधरी के बचाव में आ गए। उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि हमारा पुलिस अधिकारी है, वह पहलवान रहा है। अब पहलवानी के लहजे में बोलेगा तो कुछ लोगों को बुरा लग सकता है। Edited by : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी