Niranjani Akhara chief Kailashanand Giri on Elon Musk: निरंजनी अखाड़े के प्रमुख और आध्यात्मिक नेता स्वामी कैलाशानंद गिरि ने शुक्रवार को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार तथा विश्व के प्रमुख उद्योगपतियों में शुमार एलन मस्क की महाकुंभ में शामिल होने की इच्छा थी और इसके लिए उन्होंने संदेश भी भेजा था। गिरि ने बताया कि मुझे टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क का संदेश मिला था। मस्क ने संपर्क कर महाकुंभ में शामिल होने और मेरे शिविर में ठहरने की इच्छा जताई थी।
मुख्यमंत्री योगी की तारीफ : कैलाशानंद गिरि ने पिछले दिनों प्रयागराज में संपन्न महाकुंभ के सफल आयोजन का श्रेय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देते हुए कहा कि यदि योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री नहीं होते तो विशाल महाकुंभ संभव नहीं हो पाता। स्वामी कैलाशानंद गिरि दिल्ली में इंडिया टुडे कान्क्लेव 2025 में भाग लेने के लिए आए हुए हैं।
आध्यात्मिक प्रमुख ने कहा कि मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि आप क्या पहनते हैं। जींस पहनो, लेकिन आपको अपने 'जींस' को नहीं भूलना चाहिए। जड़ों को मत भूलो क्योंकि यही मायने रखता है। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ इस वर्ष 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चला था और इसमें 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया जिनमें 55 लाख विदेशी भी शामिल थे। (एजेंसी/वेबदुनिया)