9 विधानसभा सीटों में से 7 पर भाजपा गठबंधन विजयी : आदित्यनाथ ने यहां पार्टी मुख्यालय लखनऊ में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम उत्तरप्रदेश की बात करें तो 9 विधानसभा सीटों में से 7 पर भाजपा गठबंधन विजयी हुआ है। इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन को जाता है। उनका अनुकरणीय नेतृत्व सुरक्षा, सुशासन और समृद्धि सुनिश्चित करने की दिशा में डबल इंजन सरकार को आगे बढ़ा रहा है, साथ ही हमें कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रेरित कर रहा है।
ALSO READ: बिहार उपचुनाव में चारों सीटों पर NDA की जीत