sawan kanwar yatra news : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन माह में निकलने वाली कावड़ यात्रा को लेकर बड़ा फैसला किया है। योगी सरकार ने राज्य में निकलने वाली कावड़ यात्रा के मार्ग पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगाने के आदेश दिए हैं। इसमें दुकान मालिक का नाम और पता भी लिखने को कहा गया है।
यूपी CMO द्वारा जारी बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कावड़ यात्रियों के लिए बड़ा कदम उठाया है। पूरे उत्तर प्रदेश में कावड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगानी होगी। कावड़ यात्रियों की आस्था की पवित्रता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पाद बेचने वालों पर भी कार्रवाई होगी।
सपा, बसपा, एआईएमआईएम समेत सभी विपक्षी दलों ने इस मामले में मुजफ्फरनगर पुलिस को निशाने पर लिया था। कावड़ यात्रा मार्ग से संबंधित आदेश पर ओवैसी ने कहा था कि यूपी सरकार अस्पृश्यता को बढ़ावा दे रही है।
इस बीच वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में कावड़ यात्रा के मद्देनजर भोजनालयों के मालिकों के नाम प्रदर्शित करने के आदेश का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए कहा कि आस्था का सम्मान होना चाहिए, पर अस्पृश्यता को संरक्षण नहीं मिलना चाहिए।